Anti Alcohol Slogans में आज पढेंगे शराब विरोधी नारे को और बताएँगे शराब का सेवन हमारे स्वास्थ्य और समाज के लिए कितना हानिकारक है Anti Alcohol Quotes के द्वारा।
दोस्तों आज की 2020 Anti Alcohol Slogans in Hindi की पोस्ट Health Slogan के कॉलम से लिया गया हैं. और आप इस कॉलम में पढेंगे स्वास्थ्य से जुड़े जागरूकता भरे नारे “Slogans” को।
दोस्तों यह हम सभी जानते हैं की शराब पीना हमारे सेहत के बहुत ही हानिकारक होता हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आज की युवा पीढ़ी शराब के नशे में डूबती ही चली जा रही।
बड़े ही अफ़सोस की बात हैं की हम सब जानते हुए भी इस नशे को नहीं छोड़ते, और शराब के इतने आदी हो जाते हैं. ना ही उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता होती हैं और ना ही उन्हें समाज की और ना ही अपने परिवार की चिंता होती हैं।
जैसा की हम सभी जानते हैं किसी भी देश के विकासमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की होती हैं. सोचे अगर हमारे युवा इसी तरह शराब के नशे मेंडूबते चले जायेंगे तो देश का क्या होगा?
दोस्तों यह एंटी एल्कोहल स्लोगन पोस्ट खास उन बहके हुए युवाओं को जागरूककरने के लिए हैं जो शराब के आदि हो गए हैं. जो देश के विकास में बाधा बने हुए हैं और शराब के नशे में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
Table of Contents
2020 Anti Alcohol Slogans
दोस्तों आईये हम सभी मिल कर Alcohol Slogans के जरिये जागरूक करे शराब के खिलाफ बहके हुए युवाओं को. उन्हें समझाए शराब हमारे स्वास्थ्य ही नहीं हमारे समाज और देश के लिए खतरा हैं.
शराब को छोड़े स्वस्थ जीवन बिताये और देश के विकास में सहयोग करे.
और दोस्तों अपना और अपने देश का नाम रोशन करे और देश को मिल-जुल कर सफलता की ऊँचाइयों पर ले जाए.
तो देर कैसी आईये शुरुआत करे Anti Alcohol Quotes की और शराब के खिलाफ जागरूक करे अपने दोस्तों को Anti-Drinking Slogans (शराब विरोधी नारे) को शेयर करके फेसबुक और वाट्सऐप पर
शराब विरोधी नारे
शराब मौत का पैगाम हैं …।।
शराब से रहो दूर जीवन सुख पाओ भरपूर …।।
दोस्तों अगर आप भी 31 May को मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मिशन में शामिल होना चाहते हैं और देश को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं तो हमारी Anti Tobacco Slogans की पोस्ट जरुर पढ़े और लोगो को जागरूक करे
शराब एक गन्दा नाला हैं, इसमे डूबने वाला कभी बाहर नहीं आता …।।
शराब भगाओ, अपना जीवन बचाओं…।।
दारू-विस्की छोड़ कर, कर लो धर्म-ध्यान, वरना फिर पछताओगे, हो न सकेगा कल्याण …।।
Anti AlcoholSlogans In Hindi
थोड़ी-थोड़ी व्हिस्की जीवन के लिये है रिस्की …।।
देश को बढ़ाना है, शराब से मुक्त कराना है …।।
बुरे कामों से मुह मोड़ो, ये शराब छोड़ो, ये शराब छोड़ो …।।
शराब करती है, सबको ख़राब. इसे करो दूर से ही बाय-बाय …।।
सेहत को करो हाय. शराब को करो बाय …।।
क्यों शराब पीते है? बने हुये घर को खोते है …।।
शराब छोडो सूखीजीवन पाओं …।।
शराब को छोडो अपने भविष्य को बनाओ …।।
शराब करती है, सबको ख़राब …।।
शराब छोड़ो, बदलने का साहस करो …।।
शराबहराम हैं …।।
नशा छोडो और बोतल तोड़ो …।।
Anti Alcohol Slogans In
Love your Family Not Alcohol …।।
Keep calm & Stay away from Alcohol …।।
Alcohol Free is the Way to be …।।
Alcohol Affects More than Just You …।।
Say no to AlcohOl ...।।
Alcohol Addiction is a Self destruction …।।
Alcohol Use is Life abuse …।।
Alcohol Damage Happy Life …।।
Alcohol Gives you infinite Patience for Stupidity …।।
Anti Alcohol Slogans In Hindi
शराब का नशा बरबादी का पैगाम है …।।
पीना अच्छा नहीं है। यह आप को एक मूर्ख की तरह कार्य कराता है …।।
दोस्तों अगर आप 14 जून रक्तदान दिवस अभियान से जुड़ना चाहते हैं और स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगो की जाना बचाना चाहते हैं और लोगो को Blood Donation प्रति लोगो को भी जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी नीचे दी गयी पोस्ट को जरुर पढ़े और एक जागरूक नागरिक बने…
बुद्धिमानों के लिए पानी ही एकमात्र पेय है शराब नहीं …।।
शराब की लत आत्म विनाश है …।।
शराब पीने से पहले सोचो, आपका एक परिवार भी हैं …।।
दोस्तों अगर आप”अंगदान महादान” मिशन से जुड़ना चाहते हैं और लोगो को मरने के बाद किये जाने वाले महादान अंगदान के लिए जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट अंगदान पर नारे (Slogans) को जरुर पढ़े और शेयर करे…
दोस्तों अगर आप भी एड्स के प्रति लोगो को जागरूक करना चाहते हैं और इससे होने वाली बिमारी से तो हमारे द्वारा की गयी World Aids Day Quotes पोस्ट जरुर पढ़े और शेयर करे
दोस्तों अगर आप भी धूम्रपान के प्रति लोगो को जागरूक करना चाहते हैं और इससे होने वाली बिमारी से लोगो को जागरूक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा की गयी Anti Smoking Slogans in Hindi पोस्ट जरुर पढ़े और शेयर करे
दोस्तों आज के इस शराब विरोधी नारे की पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा 2020 Anti Alcohol Slogans in Hindi – English, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी एड्स जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे
दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||