Best 40+ Ambition Quotes In Hindi / महत्वकांक्षा पर सुविचार

Ambition Quotes In Hindi

Ambition Quotes In Hindi के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Ambition Quotes Hindi, Ambition Quotes In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Ambition Quotes का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Ambition Quotes In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही महत्वकांक्षा ( Ambition ) के कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Ambition Quotes In Hindi

1▪️ “जब महत्वाकांक्षा खत्म होती हैं तो प्रसन्नता शुरू होती हैं.”

Ambition Quotes In Hindi Images
Ambition Quotes In Hindi Images

2▪️ “महत्वाकांक्षा का मोती निष्ठुरता की सीपी में पलता हैं.”

3▪️ “महत्त्वाकांक्षा वो बीज है जिससे सज्जनता का विकास होता है.” — आस्कर वाईल्ड

4▪️ “महत्त्वाकांक्षा वो नहीं है जो आदमी करता है बल्कि वो है जो आदमी करेगा.” — राबर्ट ब्राउनिंग

Ambition Quotes In Hindi For Instgram

5▪️ “महत्त्वाकांक्षा सफलता तक जाने का रास्ता है. दृढ़ता वो गाड़ी है जिससे आप पहुँचते हैं.” — बिल ब्रेडली

Best Ambition Quotes In Hindi
Best Ambition Quotes In Hindi

6▪️ “महत्वकांक्षा वो सपने हैं जिनमे नवीनतम तकनीक का इंजन लगा है.” — Elvis Presley

7▪️ “महत्वकांक्षा भूखे पेट की तरह है; अपनी भूख के अलावा ये किसी नियम को नहीं मानती.”

8▪️ “महत्वाकांक्षा सख्त चीजों से बनी होनी चाहिए.” — William Shakespeare

यह भी पढ़े :- Best 70+ Flower Quotes In Hindi / फूल पर अनमोल विचार


यह भी पढ़े :- Best 60+ Parents Quotes In Hindi / माता पिता पर अनमोल विचार

9▪️ “अपनी महत्वकांक्षाओं को कभी भी अपनी असफलताओं का शरणस्थान न बनने दें.” — Bryant H. McGill

10▪️ “महत्त्वाकांक्षा को इतना आगे मत जाने दीजिये कि वो मौजूदा काम को भूल जाए.”

Ambition Quotes Hindi

11▪️ “बुद्धिमानी बिना महत्वकांक्षा के ऐसी है जैसे बिना पंखों की चिड़िया.”

12▪️ “में बोरियत की बजाय महत्वकांक्षा को प्राप्त करने की थकान से मरना पसंद करूंगा.”

Ambition Quotes In Hindi Picture

13▪️ “महत्त्वाकांक्षा असफलता की आखिरी शरण है.”

14▪️ “वो महिलाएं जो पुरुषों के बराबार आना चाहती हैं उनमे महत्त्वाकांक्षा की कमी होती है.”

15▪️ “जिस आदमी की महत्त्वाकांक्षा नहीं है उसे भ्रष्ट बनाने की क्या संभावना है.”

16▪️ “हालांकि महत्त्वाकांक्षा खुद में बुरी है, लेकिन अक्सर यह अच्छाई का मूल भी होती है.”

17▪️ “मेरी एक एक बहुत बड़ी महत्त्वाकांक्षा है कि मैं थकावट से मरुँ ना कि बोरीयत से.” — Thomas Carlyle

Ambition Quotes In Hindi For Instgram
Ambition Quotes In Hindi For Instgram

18▪️ “महत्त्वाकांक्षा कभी ख़त्म नहीं होती.” — Kenneth Kaunda

19▪️ “बिना महत्त्वाकांक्षा के एक नवयुवक बस एक वृद्ध व्यक्ति बनने के इंतज़ार में है.” — Steven Brust

Ambition Hindi Quotes

20▪️ “कभी भी कम अनुभव को अपनी महत्त्वाकांक्षा के मार्ग में ना आने दें.” — Terry Josephson

21▪️ “दुनिया में अधिक्तर लोग महत्वाकांक्षी होते हैं पर उस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम बहुत कम लोग करते हैं.”

Ambition Quotes

22▪️ “महत्वाकांक्षा के दाँव पर मनुष्यता सदैव हारी हैं.”

यह भी पढ़े :- Best 90+ Freedom Quotes In Hindi / आजादी पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 40+ Teachers Day Quotes In Hindi / शिक्षक दिवस पर सुविचार

23▪️ “संसार में जितने बड़े काम हुए हैं उन सबको कराने वाली महत्वाकांक्षा ही हैं.”

24▪️ “जब व्यक्ति महत्वाकांक्षा से भरा होता है तब वह अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए हर संभव प्रयास करता हैं और उसे प्राप्त करता हैं.”

25▪️ “महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमत्ता, पंख के बिना चिड़िया के समान है.”

Best Ambition Quotes In Hindi

26▪️ “महत्वाकांक्षा धोखे की चीज है, वह आदमी को असामाजिक बनने तक ले जा सकती हैं.”

27▪️ “महत्त्वाकांक्षा एक सपना है जिसमे वी 8 इंजन लगा है.” — एल्विस प्रेस्ले

Ambition Quotes In Hindi Picture
Ambition Quotes In Hindi Picture

28▪️ “महत्वकांक्षा के बिना समय केवल समीक्षक है.” — स्टेनबाक

29▪️ “जिस आदमी की महत्त्वाकांक्षा नहीं है उसे भ्रष्ट बनाने की क्या संभावना है?”

30▪️ “महत्त्वाकांक्षा को इतना आगे मत जाने दीजिये कि वो मौजूदा काम को भूल जाए.” — विलियम फेदर

31▪️ “ये पूरा जीवन ही सपनों का सिलसिला है.मैं सचेत स्वप्न-दृष्टा बनू, ये ही मेरी महत्वकांक्षा है.” — स्वामी विवेकानंद

Ambition Quotes In Hindi Images

32▪️ “त्रासदी यह है कि बहुतों में महत्त्वाकांक्षा है पर कुछ में ही काबीलियत.” — विल्लियम फेदर

33▪️ “महत्त्वाकांक्षा वो नहीं है जो इंसान करना चाहता है, बल्कि वो है जो इंसान करता है, क्योंकि बिना कर्म के महत्त्वाकांक्षा बस एक कल्पना है.” — ब्रायंट एच. मैकगिल

Ambition Hindi Quotes
Ambition Hindi Quotes

33▪️ “महत्त्वाकांक्षा वो बीज है जिससे सज्जनता का विकास होता है.” — आस्कर वाईल्ड

34▪️ “महान महत्त्वाकांक्षा महान चरित्र की अभिलाषा होती है.जिनके पास ये होती है वो बहुत अच्छे या बहुत बुरे काम कर सकते हैं.” — नेपोलियन बोनापार्टे

35▪️ “महत्त्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमत्ता, पंख के बिना चिड़िया के समान है.” — सैलवाडोर डाली

36▪️ “ब्रह्माण्ड को मानवीय महत्त्वाकांक्षाओं के साथ सामंजस्य में होने की आवश्यकता नहीं है.” — कार्ल सागन

यह भी पढ़े :- Best 70+ Simplicity Quotes In Hindi / सादगी पर सर्वश्रेष्ठ विचार


यह भी पढ़े :- Best 140+ Dream Quotes In Hindi / सपने पर सर्वश्रेष्ठ विचार

37▪️ “मेरी महत्त्वाकांक्षा है कि जो बात लोग एक किताब में कहते हैं उसे मैं दस वाक्यों में कह दूँ.” — फ्रेडरिक नीतजे

38▪️ “मेरी महत्त्वाकांक्षा सिर्फ ये नहीं थी की मैं उतना आगे जाऊं जितना कोई और मनुष्य गया हो, बल्कि इतना आगे जाऊं जितना किसी मनुष्य के लिए जाना संभव हो.” — जोसफ कोनार्ड

Ambition Quotes Hindi

39▪️ “मैं अपनी कमजोरी और अपनी महत्त्वाकांक्षा के बीच के अंतर से निराश नहीं होना चाहती थी.” — Ella Maillart

40▪️ “सबसे बड़ा अहित जो भाग्य मनुष्य के साथ कर सकता है वो है कम प्रतिभा और बड़ी महत्त्वाकांक्षा देना.” — लूस डी क्लैपीयर्स

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Ambition Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *