Ambedkar Quotes In Hindi

Best 86+ Ambedkar Quotes In Hindi 2023 / अम्बेडकर जी के सुविचार

Ambedkar Quotes In Hindi के पोस्ट में आप पढ़े Ambedkar Thoughts In Hindi, Dr Bhim Rao Ambedkar Quotes In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप Bhim Rao Ambedkar Quotes का आनंद ले पाएंगे.

महान पुरुष डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन 1891 को महू, इंदौर मध्यप्रदेश हुआ था इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल तथा माता का नाम भिमबाई मुर्बद्कर था. अम्बेडकर जी अपने माँ बाप की 14 वी संतान थे.

अम्बेडकर अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद आगे की पढाई के लिए बॉम्बे के एल्फिनस्टोन कॉलेज जाने का मौका मिला, उनको पढ़ाई में बहुत रूचि थी उन्होंने परीक्षा को अच्छे अंको से उत्तीर्ण किया. उन्होंने राजनीती विज्ञान व अर्थशास्त्र में 1912 में ग्रेजुएशन पूरा किया.

Short Bio :- 

नाम (Name) :-  डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर
जन्म (Birthday) :-  14 अप्रैल, 1891
जन्मस्थान (Birthplace) :-  महू, इंदौर, मध्यप्रदेश
पिता (Father Name) :-  रामजी मालोजी सकपाल
माता (Mother Name) :-  भीमाबाई मुबारदकर
जीवनसाथी (Wife Name) :-  पहला विवाह, रामाबाई अम्बेडकर
दूसरा विवाह :-  सविता अम्बेडकर
शिक्षा (Education) :-  एलफिंस्टन हाई स्कूल, बॉम्बे विश्वविद्यालय
प्रकाशन :-  अछूत और अस्पृश्यता पर निबंध जाति का विनाश
(द एन्नीहिलेशन ऑफ कास्ट), वीजा की प्रतीक्षा (वेटिंग फॉर ए वीजा)
मृत्यु (Death) :-  6 दिसंबर, 1956

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में Ambedkar Quotes In Hindi को साझा किया है और साथ ही भीम राव अम्बेडकर जी द्वारा कहे गए कोट्स के इमेजेज को भी साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Ambedkar Quotes In Hindi

Ambedkar Thoughts In Hindi
Ambedkar Thoughts In Hindi

1▪️ “बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

2▪️ “जो कौम अपना इतिहास नही जानती है, वह कौम कभी अपना इतिहास नही बना सकती है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

3▪️ “स्‍वतंत्रता का अर्थ साहस है, और साहस एक पार्टी में व्‍यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Babasaheb Ambedkar Quotes In Hindi

4▪️ “ज्ञानी लोग किताबों की पूजा करते हैं, जबकि अज्ञानी लोग पत्थरों की पूजा करते हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Bhim Rao Ambedkar Quotes In Hindi
Dr Bhim Rao Ambedkar Quotes In Hindi

5▪️ “एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

6▪️ “मन का संवर्धन मानव अस्तित्व का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 51+ Bhagat Singh Quotes In Hindi / भगत सिंह पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 112+ Mahatma Gandhi Quotes In Hindi / गाँधी जी के अनमोल विचार

Dr Ambedkar Thoughts In Hindi
Dr Ambedkar Thoughts In Hindi

7▪️ “हम आदि से अंत तक भारतीय हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

8▪️ “उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

9▪️ “एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Bhim Rao Ambedkar Quotes In Hindi

10▪️ “पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध किसी गहरे दोस्तों के सम्बन्ध के समान होने चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Babasaheb Ambedkar Quotes In Hindi
Babasaheb Ambedkar Quotes In Hindi

11▪️ “मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

12▪️ “समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत के रूप में स्वीकार करना होगा.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

13▪️ “कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़ जाय तो दवा जरुर देनी चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

14▪️ “धर्म में मुख्य रूप से केवल सिद्धांतों की बात होनी चाहिए, यहां नियमों की बात नहीं हो सकती.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Ambedkar Thoughts In Hindi

15▪️ “हिंदू धर्म में, विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई स्कोप नहीं हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Br Ambedkar Thoughts In Hindi

16▪️ “मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

17▪️ “धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

18▪️ “किसी का भी स्वाद बदला जा सकता है, लेकिन ज़हर को अमृत में परिवर्तित नहीं किया जा सकता.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Br Ambedkar Quotes In Hindi

19▪️ “स्‍वतंत्रता का अर्थ साहस है, और साहस एक पार्टी में व्‍यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

20▪️ “महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

21▪️ “आप स्वाद को बदल सकते हैं पर जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकता.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

22▪️ “मन का संवर्धन मानव अस्तित्व का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 145+ Buddha Quotes In Hindi / भगवान बुद्ध के सुविचार


यह भी पाहे :- Best 160+ Swami Vivekananda Quotes In Hindi / विवेकानंद आर सुविचार

23▪️ “पति-पत्नी के आपसी संबंध दो सच्चे मित्रों की तरह होने चाहियें.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

24▪️ “जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Br Ambedkar Thoughts In Hindi

25▪️ “उदासीनता सबसे खतरनाक बीमारी है जो लोगों को प्रभावित कर सकती है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

26▪️ “हो सकता हैं समानता एक कल्पना हो, पर विकास के लिए यह ज़रूरी है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

27▪️ “इरादे मेरे हमेशा साफ होते है, इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

28▪️ “जो इंसान अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वही इंसान हमेशा अच्छे कार्य करने में लगा रहता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

29▪️ “समानता एक कल्‍पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्‍वीकार करना होगा.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Br Ambedkar Thoughts In Hindi

30▪️ “रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्‍योंकि मेरा समाज सो रहा है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

31▪️ “मैं किसी समुदाय की प्र‍गति महिलाओं ने जो प्रगति हांसिल की है उससे मापता हूँ.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

32▪️ “एक कड़वी चीज को मीठा नहीं बनाया जा सकता. किसी भी चीज का स्वाद बदला जा सकता है. लेकिन जहर को अमृत में नहीं बदला जा सकता.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

33▪️ “मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

34▪️ “बहुत सारे देवी, देवता आए और चले गए लेकिन अछूत हमेशा अछूत ही रहें.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Ambedkar Quotes In Hindi

35▪️ “महात्‍मा आये और चले गये परन्‍तु अछुत, अछुत ही बने हुए हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

36▪️ “न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

37▪️ “शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए ज़रुरी है उतनी ही महिलाओं के लिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 21+ Harivansh Rai Bachchan Quotes In Hindi / हरिवंशराय बच्चन कोट्स


यह भी पढ़े :- Best 90+ Bill Gates Quotes In Hindi / बिल गेट्स के सुविचार

38▪️ “अगर मुझे लगा मेरे द्वारा बनाए गए संविधान दुरुपयोग किया जा रहा है तो सबसे पहले में इसे जलाऊंगा.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

39▪️ “मनुष्य नश्वर है. उसी तरह विचार भी. एक विचार को उतने ही प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जितनी एक पौधे को पानी की. अन्यथा दोनो मुरझा जायेंगे और मर जायेंगे.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Ambedkar Quotes In Hindi Images

40▪️ “जो अपना इतिहास भूल जाते हैं वो कभी इतिहास नहीं बना सकते.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

41▪️ “शिक्षित बनो, संगठित रहो और उत्तेजित बनो.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

42▪️ “मानसिकता का विकास मानव अस्तित्व का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

43▪️ “समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक सरकारी नियम के रूप में स्वीकार करना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

44▪️ “मैं किसी समाज की उन्नति को महिलाओं की उन्नति से मापता हूँ.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

45▪️ “इस दुनिया में महान प्रयास से बहुमूल्य कुछ भी नही है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Best Ambedkar Quotes In Hindi

46▪️ “शिक्षा महिलाओं के लिए भी उतनी ही जरूरी है जितनी पुरुषों के लिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

47▪️ “मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता हूं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

48▪️ “समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

49▪️ “यदि हम आधुनिक विकसित भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों को एक होना पड़ेगा.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Babasaheb Ambedkar Quotes In Hindi

50▪️ “जो झुक सकता है वो झुका भी सकता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

51▪️ “अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

52▪️ “देश के विकास के लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

53▪️ “हो सकता है कि समानता एक कल्पना हो, पर विकास के लिए यह ज़रूरी है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 75+ Women Empowerment Quotes In Hindi / नारी सशक्तिकरण पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 100+ God Quotes In Hindi / भगवान पर सर्वश्रेष्ठ विचार

54▪️ “शिक्षा वो शेरनी है, जो इसका दूध पिएगा वो दहाड़ेगा.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Ambedkar Quotes In Hindi

55▪️ “मनुवाद को जड़ से समाप्‍त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्‍य है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

56▪️ “न्याय हमेशा समानता के विचार को पैदा करता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

57▪️ “जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

58▪️ “जो क़ौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह क़ौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Bhim Rao Ambedkar Quotes In Hindi

59▪️ “संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं, यह जीवन का एक माध्यम है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

60▪️ “यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं, तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

61▪️ “मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

62▪️ “एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

63▪️ “ज्ञान हर व्‍‍यक्ति के जीवन का आधार है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

64▪️ “एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्‍पक्ष होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Ambedkar Quotes In Hindi

65▪️ “जो धर्म स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है, वही सच्चा धर्म है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

66▪️ “जो धर्म जन्‍म से एक को श्रेष्‍ठ और दूसरे को नीच बताये वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

67▪️ “भाग्य से ज्यादा अपने आप पर विश्वास करों.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

68▪️ “एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

69▪️ “चमचे कभी वफादार नही होते है, और वफादार किसी के चमचे नही होते है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 55+ Environment Quotes In Hindi / पर्यावरण पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार

70▪️ “अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Babasaheb Ambedkar Quotes In Hindi

71▪️ “लोकतंत्र सरकार का महज एक रूप नहीं है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

72▪️ “मन की स्‍वतंत्रता ही वास्‍तविक स्‍वतंत्रता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

73▪️ “जिंदगी महान होनी चाहिए, लंबी नहीं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

74▪️ “मन का संवर्धन ही मानव अस्तित्व का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

74▪️ “राष्‍ट्रवाद तभी औचित्‍य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नरल या रंग का अन्‍तर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्‍व को सर्वोच्‍च स्‍थान दिया जाये.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

75▪️ “धर्म और गुलामी असंगत हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Top Ambedkar Quotes In Hindi

76▪️ “सागर में मिलकर अपनी पहचान खो देने वाली पानी की एक बूंद के विपरीत, इंसान जिस समाज में रहता है, वहां अपनी पहचान नहीं खोता.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

77▪️ “ईमानदारी सभी नैतिक गुणों का योग है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

78▪️ “मन की साधना मानव अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

79▪️ “इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र में टकराव होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

80▪️ “भाग्य में विश्वास रखने की बजाय अपनी शक्ति और कर्म में विश्वास रखना चाहिए.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

81▪️ “मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारे जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी उस दिन मेरे देश को महाशक्ति बनने से कोई नही रोक सकता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Dr Ambedkar Quotes

82▪️ “सविंधान केवल वकीलों का दस्तावेज नही है, बल्कि यह जीवन का एक माध्यम है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

83▪️ “राजनीतिक अत्याचार, सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं है। समाज को बदनाम करने वाले सुधारक सरकार को नकारने वाले राजनेता की तुलना में अधिक अच्छे व्यक्ति हैं.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

84▪️ “निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल ना लगाया गया हो.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

यह भी पढ़े :- Best 110+ Spiritual Quotes In Hindi / अध्यात्मिक पर सुविचार


यह भी पढ़े :- Best 90+ Health Quotes In Hindi / स्वास्थ्य पर अनमोल विचार

85▪️ “मैं बहुत मुश्किल से इस कारवां को इस स्थिति तक लाया हूं। यदि मेरे लोग, मेरे सेनापति इस कारवां को आगे नहीं ले जा सकें, तो पीछे भी मत जाने देना.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

86▪️ “एक महान व्यक्ति एक प्रख्यात व्यक्ति से एक ही बिंदु पर भिन्न हैं कि महान व्यक्ति समाज का सेवक बनने के लिए तत्पर रहता है.” — डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाया गया Ambedkar Quotes In Hindi का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Quotes को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply