Best 5०+ Alvida Shayari / Alvida Status Hindi / अलविदा शायरी

Alvida Shayari

Alvida Shayari में पढ़े Alvida Shayari 2 Lines In Hindi, Alvida Shayari In Urdu के कलेक्शन को, जहा आपको पढ़ने को मिलेंगे, Alvida Shayari और वो भी हिंदी में.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Alvida Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Alvida ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Alvida Shayari

1▪️
तेरी मोहब्बत से लेकर,तेरे अलविदा कहने तक,
सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा…!!

2▪️
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
जरा उठाकर देखो नज़ारों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है…!!

Alvida Shayari 2 Lines In Hindi

3▪️
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा…!!

Alvida Shayari In Hindi

4▪️
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ…!!

5▪️
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो,
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है,
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो…!!

6▪️
लिपट लिपट कर कह रही है,
ये जनवरी की आखरी शामे,
अलविदा कहने से पहले,
एक बार गले से तो लगा लो…!!

Alvida Shayari For Farewell In Hindi

7▪️
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है,
कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है,
जो इंसान को मजबूर कर देता है…!!

8▪️
रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था…!!

9▪️
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें,
वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है…!!

10▪️
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे,
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे…!!

11▪️
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है…!!

Alvida Shayari 2 Lines In Urdu

12▪️
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों,
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया…!!\

13▪️
मेरी तन्हाई को मेरा शौक ना समझना,
बहुत प्यार से दिया है यह तोहफा किसी ने…!!

14▪️
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं…!!

15▪️
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर,
कहा जब अलविदा उसने पलट कर…!! पवन कुमार

Alvida Shayari In Urdu

16▪️
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए,
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया…!!

17▪️
अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो,
और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के…!!

18▪️
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में…!!

19▪️
अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल,
नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल…!!

Alvida Shayari In Urdu For Students

20▪️
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे,
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे…!!

21▪️
आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया,
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में…!!

22▪️
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है,
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा…!!

Purane Saal Ko Alvida Shayari

23▪️
घर में रहा था कौन कि रुख़्सत करे हमें,
चौखट को अलविदा कहा और चल पड़े…!!

24▪️
लगा जब यूँ कि उकताने लगा है दिल उजालों से,
उसे महफ़िल से उस की अलविदा कह कर निकल आए…!! परविंदर शोख़

25▪️
अब कर के फ्हरामोश तो नाशाद करोगे,
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे…!!

Aakhri Alvida Shayari

26▪️
अज़ीज़ो आओ अब इक अल-विदाई जश्न कर लें,
कि इस के ब’अद इक लम्बा सफ़र अफ़सोस का है..!! ख़ुर्शीद तलब

27▪️
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का,
वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते…!!

Dost Ko Alvida Shayari

28▪️
अज़ीज़ो आओ अब इक अल-विदाई जश्न कर लें,
कि इस के बाद  इक लम्बा सफ़र अफ़सोस का है…!! ख़ुर्शीद तलब

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारा Alvida Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *