Aids Slogans में पढेंगे विश्व एड्स दिवस पर स्लोगन (नारा) को और लोगो को Aids के प्रति बचाव के लिए जागरूक करेंगे 2020 World Aids Day Slogans से.
दोस्तों आज की 2020 Anti Smoking Slogans in Hindi की पोस्ट Health Slogan के कॉलम से लिया गया हैं. और आप इस कॉलम में पढेंगे स्वास्थ्य से जुड़े जागरूकता भरे नारे “Slogans” को।
दोस्तों एड्स एक ऐसी खतरनाक लाईलाज बीमारी है. जिसका अब तक हमारी मेडिकल साइंस ने एड्स पूर्णरूप से इलाज़ ईजाद नहीं कर पाया हैं।
लेकिन फिर भी इतनी तो सफलता मिल ही चुकी हैं कि एड्स से पीड़ित इंसान को दवाइयों की मदद से जीवित रखा जा सकता हैं तथा दवाइयों की मदद से अपनी ज़िन्दगी को ठीक तरह से जी सकता हैं।
2020 World Aids Day Quotes, Slogans
Aids को लेकर आज भी बहुत से लोगो में कई तरह की अलग अलग भ्रांतिया भी हैं लोगो का मानना हैं कि यह बिमारी Aids से पीड़ित व्यक्ति को छूने से फैलता, साथ उनके बैठ कर खाना खाने से फैलता हैं। एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ समाज अछूतों जैसा व्यवहार करती हैं।
विश्व एड्स दिवस क्मयों मनाया जाता है?
इस खतरनाक बीमारी और इसको लेकर लोगो में फैले अफवाह को लेकर पूरा विश्व चिंतित हैं. इसके रोकथाम के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं और साथ ही लोगो को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं।
इसको लेकर तमाम देशो ने अपने नागरिको में एड्स को लेकर जग्रिक करना तथा इसके रोकथाम और इससे बचने के लिए तमाम योजनायें चलाई गयी।
और इसी कड़ी में प्रति वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। और लोगो को 1 दिसंबर के दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के द्वारा उन्हें जागरूक किया जाता हैं.
मुफ्त ईलाज और मुफ्त दवाइयाँ
एड्स से पीड़ित व्यक्ति के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जाँच, दवाइयाँ तथा इसका ईलाज बिलकुल मुफ्त किया जाता हैं. लेकिन बहुत से लोगो को इसका पता नहीं होता
Table of Contents
2020 Aids Slogans
दोस्तों आज की World Aids Day Quotes पोस्ट के जरिये हम सब मिल कर लोगो को एड्स के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें इसके बचाव के तरीके बताएँगे ताकि हम अपने देश को एड्स मुक्त बना सके गंभीर और संक्रामक बीमारी से लोगो को बचा सके.
तो देर कैसी आईये शुरुआत करते हैं एड्स दिवस पर नारे पर आधारित इस जागरूकता से भरे खास पोस्ट को और हमारे द्वारा दिए गए नारों से समाज को जागरूक करे और मानवता के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाए.
Aids Slogans
एचआईवी / एड्ससे लड़ो…।।
सावधानी को बनाए रखो, एड्स से खुद को बचाए रखो …।।
दोस्तों अगर आप भी 31 May को मनाये जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मिशन में शामिल होना चाहते हैं और देश को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं तो हमारी Anti Tobacco Slogans की पोस्ट जरुर पढ़े और लोगो को जागरूक करे
शिक्षा और जागरूकता का अभाव है, इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव है …।।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, आधा ज्ञान मौत की तैयारी …।।
एड्स पीड़ितों से ना करो भेदभाव, उनसे भी रखो समान सद्भाव …।।
भेदभाव नहीं उपचार, एड्स रोगियों से बांटे प्यार …।।
शंका को अपने मन से निकालो, एड्स पीड़ितों के प्रति भ्रांतियां ना पालो …।।
एड्स बीमारी को न समझे कम, प्रतिरोधक क्षमता को करता है कम …।।
एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं, इस बीमारी से पीड़ित को उपचार बताएं …।।
एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प, इस बीमारी से लड़ने का है यही विकल्प …।।
सुरक्षित यौन संबंध बनायें, एड्स की बीमारी को दूर भगायें …।।
एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ …।।
आओ मिल कर कसम ये खायें, एड्स को हम सब जड़ से मिटायें …।।
सुरक्षा उपायों का लो संकल्प, एड्स की बीमारी को रोकने का है यही विकल्प …।।
सुरक्षित बनाएंगे यौन सम्बन्ध, एड्स हो जायेगा जड़ से खतम …।।
संक्रमित सुई संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल…।।
एड्स है एक जानलेवा बीमारी, इसे मिटाना जिम्मेदारी हमारी …।।
वर्ल्ड एड्स डे श्लोगान इन हिंदी
विश्व एड्स दिवस को मनाना है, जागरूक बनकर, जागरूकता फैलाना है …।।
विश्व एड्स दिवस मनायेंगे, दुनियां भर में जन-जागृति फैलायेंगे …।।
एड्स के प्रति लोगों में जागरुकता लाओ, लोगों को इस दिन का मुख्य मकसद समझाओ …।।
विश्व एड्स दिवस मनाना है, लोगों को इस विषय में जागरुक बनाना है …।।
एड्स पीड़ितों का रखो मान, विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरुकता अभियान …।।
एड्स दिवस पर है ये नारा, एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा …।।
आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनायें, लोगों में इस विषय के प्रति अलख जगायें …।।
दोस्तों अगर आप 14 जून रक्तदान दिवस अभियान से जुड़ना चाहते हैं और स्वैच्छिक रक्तदान कर लोगो की जाना बचाना चाहते हैं और लोगो को Blood Donation प्रति लोगो को भी जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी नीचे दी गयी पोस्ट को जरुर पढ़े और एक जागरूक नागरिक बने…
Aids is like cheap luggage. It stays with you forever …।।
It’s fast, it’s furious, it’s Aids …।।
Spread smiles not Aids …।।
Enjoy life, take control, stop HIV/Aids …।।
2020 World Aids Day Quotes
एड्स बीमारी फैलने के मुख्य तीन कारण, असुरक्षित यौन संबंध, रक्त का आदान-प्रदान और माँ से शिशु में संक्रमण …।।
एड्स का इलाज है, जानकारी ही बचाव है…।।
एड्स के विषय में सही जानकारी न होना, इस बीमारी को कुछ ज्यादा ही बड़ा बनाता है …।।
दोस्तों अगर आप”अंगदान महादान” मिशन से जुड़ना चाहते हैं और लोगो को मरने के बाद किये जाने वाले महादान अंगदान के लिए जागरूक करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट अंगदान पर नारे (Slogans) को जरुर पढ़े और शेयर करे…
एक छोटी सी लापरवाही भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है …।।
एड्स सस्ते सामान की तरह है, यह हमेशा तुम्हारे साथ रहता है …।।
खूबसूरत रहो, होशियार बनो, स्टाइलिश बनो,लेकिन, एचआईवी से खुद को बचाओ …।।
जो सुरक्षा से दोस्ती तोडेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोडेगा …।।
काफ़ी है इतना ही की एड्स से बहुतो की जिंदगी हार गई हाथ बढ़ाए उन्हे उपेक्षित जीवन जीने से बचाए …।।
कंडोम का प्रयोग करें और एड्स से बचें …।।
अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें, एक से अधिक व्यक्ति से यौन संबंध ना रखें …।।
दोस्तों अगर आप भी धूम्रपान के प्रति लोगो को जागरूक करना चाहते हैं और इससे होने वाली बिमारी से लोगो को जागरूक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा की गयी Anti Smoking Slogans in Hindi पोस्ट जरुर पढ़े और शेयर करे
खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ, एड्स के बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ …।।
कंडोम आपकी जेब में है, एचआईवी बाहर है …।।
एड्स होने पर नहीं घबराएं, सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाएं …।।
एड्स से कंडोम सस्ता हैं …।।
शिक्षण संस्थानों में यौन शिक्षण व जागरूकता बढ़ाएं, एड्स की बीमारी को हम सब मिलकर पूरी तरह मिटाएं …।।
समाज में पारदर्शिता लाओ, एड्स की बीमारी को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाओ …।।
अपना जीवन न खोएं, एचआईवी से दूर रहे …।।
भ्रांतियां मिटा दूँ जो फैली हैं एक जमाने से, एड्स नहीं फैलता छूने से या साथ खाने से …।।
असुरक्षित यौन संबंध है एड्स का मूल, ऐसी गलती करने की ना करना भूल …।।
संक्रमित सुई संक्रमित खून, यही हमारी पहली भूल …।।
एड्स रोगी की सुई से बचो आज से जागरूक बनो …।।
एड्स रोगियों से प्यार करें, एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें …।।
आज से तुम खाओ कसम सुरक्षित बनाओ योन सम्बन्ध …।।
End Post :-
दोस्तों आज के इस विश्व एड्स दिवस पर स्लोगन की पोस्ट को अब यही समाप्त करते हैं, और अगले पार्ट में तब तक के लिए इज़ाज़त दीजिये फिर मिलते एक और नयी पोस्ट लेके खास आपके…॥
Conclusion
【♥】 दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को जागरूकता से जुड़ा हमारा 2020 Unique Aids Slogans in Hindi – English, का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप भी एड्स जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे
दोस्तों और अधिक जागरूकता से जुड़े स्लोगन को पढ़ना चाहते हैं तो, हमारे फेसबुक पेज को जरुर Like करे और हर रोज़ नए अपडेट कलेक्शन को पढ़े…||