About Me

2

मैं विनायक शर्मा उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले का रहने वाला हूँ. मैं हिंदी से पोस्ट ग्रेजुएट हूँ. मेरी रूचि हिंदी साहित्य, अध्यात्म तथा अलग अलग धर्मो के विषय में जानने और साथ ही ज्ञान से जुड़े विचारों का अध्यन  करने में हैं. 

ब्लॉग बनाने का उद्देश्य

मेरा सबसे पसंददीदा विषय हिंदी होने  के कारण मैंने 2  वर्षो तक कई पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों के लिए आर्टिकल लिखता रहा. हिंदी ही हमारी पहचान हैं, हमारी मातृभाषा हैं. और हिंदी को बढ़ावा देने के उदेश्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बहुत से कदम उठाये  ताकि हमारी हिंदी भाषा को और अधिक से अधिक बढ़ावा मिले। लोग इंग्लिश के साथ साथ हिंदी को भी प्राथमिकता दे. और इसे पढ़े व सीखे। 

मैंने भी इसी विचारधारा व एक अच्छी सोच के साथ FB Status Quotes के ब्लॉग को 1, सितम्बर 2019 को बनाया ताकि देश विदेश में रहने वाले तमाम भारतीय तथा अन्य देशों के लोग हिंदी (देवनागरी) भाषा में भी पढ़ सके  ज्ञान, अध्यात्म, और महापुरुषों द्वारा दिए गए उपदेशों और अनमोल वचनो को और साथ ही साथ मनोरजन से जुडी तमाम चीजों और उसे शेयर कर सके अपने दोस्तों को सोशल मिडिया के माध्यम से.