Aaj Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Aaj Shayari In Hindi, Aaj Shayari 2 Line, Aaj Status In Hindi, Aaj Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Aaj Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Aaj ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Aaj Shayari
1. अब बयाँ करने की आदत नहीं रही, वरना मुझे शिकायतें आज भी है तुमसे…!!

2. हम कल को तलाशते रहे दिनभर, और शाम होते-होते मेरा आज डुब गया…!!
3. सुनो तुम हमे जान से भी प्यारे हो, कल भी हम तुम्हारे थे और आज भी तुम हमारे हो…!!

4. बस ताल्लुकात ही ना रहे तुझसे, मोहब्बत तो तुझसे आज भी करते है…!!
5. आज फिर दिल ने एक तमन्ना की, आज फिर दिल को हमने समझाया…!! – जावेद अख़्तर
Aaj Shayari In Hindi
6. आज-कल दिल उदास है मेरी, वजह तू नहीं बस तेरी है कमी…!!
7. आज मन बहुत उदास है, मैं बैठा बैठा खो जाता हूँ, जब भी आती है उसकी याद, तो महफिलों में भी उदास हो जाता हूँ…!!

8. साल भर भूख छुपाता रहा जो लोगों से, आज वो फ़ख्र से बोलेगा मेरा रोज़ा है…!!
9. आज टूट गया तो बचकर निकलते है, कल आईना था तो रुक-रुक कर देखते थे…!!
10. किसी नजर को तेरा इन्तजार आज भी है, कहाँ हो तुम ये दिल बेकरार आज भी है…!!
Aaj Shayari 2 Line
11. बड़ी जोर से हँसी मैं मुद्दतों के बाद, आज फिर किसी ने कहा मेरा ऐतबार कीजिये…!!

12. वक्त-वक्त की बात है, आज आपका है उड़ लीजिये, हमारा होगा तो सीधा उड़ा देंगे…!!
13. आजकल रातों में नींद कम, और तेरी याद ज्यादा आती है…!!
14. जिसे बात करना मैंने सिखाया था, आज उसी के पास मेरे लिए वक्त नहीं हैं…!!

15. लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है, चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है…!! गुलजार
16. ना ही हिम्मत हारी है, मैंने देखे है कई दौर और आज भी सफर जारी है…!!
Aaj Shayari In Hindi Images
17. आज तक एसी कोई रानी नही बनी, जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके…!!

18. आज हमसे वो पूछ रहे है हमारी औकात, जो हमारी रहमतों के कर्जदार आज भी हैं…!!
19. ना चाँद निकला, ना तुमने दस्तक दी कितनी बोझिल है आज की ये शाम…!!
20. आज इश्क़ की बाते नहीं सिर्फ़ इतना सुन लो, मैं हूँ महफ़िल में तन्हा और वजह तुम हो…!!
21. जगा दिया तेरे यादों ने वरना, आज फुरसत थी देर तक सोते हम…!!
21. आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम, हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान…!!

22. वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर, और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई…!!
Aaj Par Shayari In Hindi
23. रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे, काफी मिन्नतों के बाद आज दर्द सो रहा है…!!
24. आज तुम कितनी मासूम लग रही हो, या हमारे दिल से शरारत कर रही हो…!!
25. इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम, आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते…!!
26. नहीं करूँगी आज के बाद मिन्नतें तेरी, जब रब राज़ी होगा तो तू क्या हर चीज़ मेरी होगी…!!

27. जिन पत्थरों को कभी हमने दी थी धड़कने, आज उनको जुबां मिली तो हम पर बरस पड़े…!!
28. अधूरे ख्वाब अधूरी मोहब्बते अधूरी ज़िन्दगी, चल चाँद तू ही खुश हो जा तू तो पूरा है न आज…!!

29. दिल तोडना आज तक नही आ पाया मुझे, प्यार करना माँ से जो सीखा है मैने…!!
Aaj Ki Shayari
30. जो हमें हंसाने के लिए खुद घोड़ा बन जाते थे, आज हम उनके जीने का सहारा भी नहीं बन पाते…!!
31. फासले इस कदर आज है रिश्तों में, जैसे कोई क़र्ज़ चुका रहा हो किस्तो में…!!
32. हाल पूछा न खैरियत पूछी, आज भी उसने मेरी हैसियत पूछी…!!
33. कुछ ख़त आज फिर डाकघर से लौट आये, डाकिया बोला जज्बातों का कोई पता नहीं होता…!!
34. चा था आज कुछ तेरे सिवा सोचूँ, तब से सोच में हूँ कि और क्या सोचूँ…!!
35. मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी, उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेकी…!!
Aaj Shayari In Urdu
36. बड़ी बेपरवाह हो गई है खुशियाँ भी आज कल, कब आती है, कब जाती है पता ही नही चलता…!!
37. ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है, जहाँ कल मैं था आज कोई और है…!!
38.आज कतरा के गुजरते हुए पाया है तुझे, बेवफ़ाई का हुनर किसने सिखाया है तुझे…!!
39. ईमान बेचकर जो बेईमान होता है, आज की दुनिया में उसी का सम्मान होता है…!!
40. खुदा न बदल सका आदमी को आज भी यारों, और इंसान ने हजारों खुदा बदल डाले…!!
41. फिजा में घोल दी हैं नफरते अहले सियासत ने, मगर पानी कुएँ से आज भी मीठा निकलता हैं…!!
Good Morning Aaj Shayari
42. ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया…!!
43. जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो…!!
44. आज कोई शायरी नहीं बस इतना सुन लो, मैं तनहा हूँ और वजह तुम हो…!!
45. इस दिल को आज फिर उसकी तलाश है, उसकी याद में आज मन उदास है…!!
46. तुम भी झूमो मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में, शोर है आज बस्ती में झूम रहे है सब मस्ती में…!!
47. आज फिर दिल दिमाग के करीब हो गया, आज फिर एक रिश्ता गरीब हो गया…!!
Aaj Shayari In Hindi
48. आज बहुत मेहरबान हो सनम क्या चाहते हो, हमें पाना चाहते हो या किसी को जलाना चाहते हो…!!
49. जगा दिया सुबह तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना, आज इतवार था बहुत देर तक सोते हम…!!
50. आज सोचा तो नजरिया कुछ कुछ समझ आया, बना लिये थे मजबूत रिश्ते कुछ कमजोर लोगो से…!!
51. आज दिल कर रहा है कि बच्चो की तरह रुठ ही जाऊं, फिर सोचा उम्र का तकाजा है मनायेगा कौन ?
52. आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग, जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटा-हटा कर देखेंगे लोग…!!
53. आज तुमसे दूर होकर ऐसे रोया मेरा प्यार, चाँद रोया साथ मेरे कि रात रोयी बार-बार…!!
Aaj Shayari Two Line
54. चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है, हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया…!!
55. मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों…!!
56. आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं…!!
57. मेरे साथ मिल के हँसने वालो, कहाँ हो आज की रोना है मुझे…!!
58. जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह, आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया…!!
59. देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ, हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए…!!
60. वक़्त वक़्त की बात है आज आपका है, उड़ लीजिये कल हमारा आएगा उड़ा देंगे…!!
Aaj Phir Teri Yaad Aayi Shayari
61. आसमान में आज ये कैसा धुंआ हैं, शायद किसी ने ठंडे हाथ से उसके बदन को छुआ है…!!
62. मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना, मगर प्यार आज भी “माँ “से शुरू होता है…!!
63. वक़्त मिले तो मेरे घर तक चले आना कभी, तेरी खुश्बू के मोहताज़ मेरे गुलदस्ते आज भी हैं…!!
64. आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में, कि क्या कमी रह गई थी तेरा होने में…!!
Final Word :-
आशा करता हूँ कि आपको हमारा Aaj Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.