Aaina Shayari

50+ Best Aaina Shayari / Aaina Status In Hindi / आइना पर शायरी

Aaina Shayari के पोस्ट में आप पढ़े आइना शायरी २ लाइन, Aaina Shayari In Hindi, आइना स्टेटस २ लाइन, Aaina Status In Hindi के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Aaina Shayari In Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Aaina ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Aaina Shayari

1▪️
न देखना कभी आईना भूल कर देखो,
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा…!!

2▪️
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है,
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता…!!

Aaina Shayari In Hindi

3▪️
हर किसी के पास,अपने अपने मायने हैं।
खुद को छोड़ सिर्फ दूसरों के लिये ही आईने हैं…!!

Aaina shayari Urdu

4▪️
किरदार अपना पहले बनाने की बात क़र,
फिर आइना किसी को दिखने की बात कर…!!

5▪️
आईना भी तुम्हे देख आहे भरता होगा,
इतना भी खुद को निहारा ना कीजिये…!!

6▪️
आईने को भी खूबसूरत बना देगी,
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान…!!

Best Aaina Shayari

7▪️
साहब वक़्त का आईना वहीं होता है एक जैसा,
बस उस आईने में किरदार बदलते रहते हैं…!!

Aaina shayari Gulzar

8▪️
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए…!!

9▪️
सिर्फ चेहरा ही नहीं शख्सियत भी पहचानो,
जिसमें दिखता हो वही आईना नहीं होता…!!

10▪️
बेज़ान आईने का दखल ग़वाऱा नही मुझे,
मैं केवल खुद को तेरी आँखों में देखना चाहता हुँ…!!

Aaina Shayari 2 Line

11▪️
आईना देख अपना सा मुँह ले के रह गए,
साहब को दिल न देने पे कितना ग़ुरूर था…!! मिर्ज़ा ग़ालिब

Aaina shayari Image

12▪️
आईना ये तो बताता है कि मैं क्या हूँ मगर,
आईना इस पर है ख़ामोश कि क्या है मुझ में…!! कृष्ण बिहारी नूर

13▪️
मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी…!!

14▪️
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम…!!

Aaina Status In Hindi

15▪️
क्या करेंगे हम दिखावे से भरी दुनिया में,
यहाँ तो आईना भी फितरत से जुदा लगता है…!!

15▪️
आईनों को ज़ंग लगा,
अब मैं कैसा लगता हूँ…!! जौन एलिया

Aaina shayari Status In Hindi

16▪️
वो कहते हैं हम उनकी झूठी तारीफ़ करते हैं,
ऐ ख़ुदा एक दिन आईने को भी ज़ुबान दे दे…!!

17▪️
आईना देख के बोले ये सँवरने वाले,
अब तो बे-मौत मरेंगे मेरे पर मरने वाले…!!

18▪️
शिक़ायत है, मुझे आईने से तुम्हारे,
तुम मुझसे मिलने आती हो,उससे मिलने के बाद…!!

19▪️
वह जो सूरत पर सबकी हंसते है¸
उनको तोहफे में एक आईना दीजिए…!!

Aaina shayari Photo

20▪️
ज़िन्दगी का आइना जब भी उठाया करो,
पहले खुद देखो फिर औरों को दिखाया करो…!!

21▪️
उनकी आँखों में ये आँखें थी और इन आँखों में वो,
आईने के सामने रक्खा हुआ था आईना…!!

22▪️
अन्दाज अपना देखते हैं आइने में वो,
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो…!!

23▪️
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं, किरदार दिखा दे…!!

Aaina shayari Hindi

24▪️
मुझमें कमी निकालना भूल जाएंगे लोग,
अगर उनको तोहफे में मैं आईना दे दूं…!!

25▪️
दिल साफ करके मुलाकात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं…!!

26▪️
मैं तो ‘मुनीर’ आईने में ख़ुद को तक कर हैरान हुआ,
ये चेहरा कुछ और तरह था पहले किसी ज़माने में…!! मुनीर नियाज़ी

27▪️
हमें माशूक़ को अपना बनाना तक नहीं आता,
बनाने वाले आईना बना लेते हैं पत्थर से…!! सफ़ी औरंगाबादी

Aaina shayari Fb

28▪️
मुद्दतें गुज़रीं मुलाक़ात हुई थी तुम से,
फिर कोई और न आया नज़र आईने में…!!

29▪️
अपने आगे किसी को समझता नहीं,
उसके हाथों में इक आईना कौन दे…!!

30▪️
मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं…!!

31▪️
आईना हूं तेरा, क्यूं इतना कतरा रहे हो,
सच ही कहूंगा, क्यूं इतना घबरा रहे हो…!!

Kyu Dekhti Ho Aaina shayari

32▪️
आईने भी तुझे कम पसंद करते है,
क्योकि उसे भी पता कि तुझे हम पसंद करते है…!!

33▪️
आईना नज़र लगाना चाहे भी तो कैसे लगाए,
काजल लगाती है वो आईने में देखकर…!!

34▪️
आईना देखते हैँ वो छुप छुप के बार-बार,
कभी जुल्फेँ बिगाड़ कर कभी जुल्फेँ सँवार कर…!!

35▪️
कांच पर पारा चढ़ाओ तो,
आईना बनता है,
और किसी को आईना दिखाओ तो,
उसका पारा चढ़ जाता है…!!

Zindagi Aaina shayari

36▪️
आइना कब बनाओगे मुझ को,
मुझ से किस दिन मिलाओगे मुझ को…!!

37▪️
आईना ये तो बताता है कि मैं क्या हूँ मगर,
आईना इस पर है ख़ामोश कि क्या है मुझ में…!!

38▪️
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन है,
वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है…!!

39▪️
आईना कभी क़ाबिल-ए-दीदार न होवे,
गर ख़ाक के साथ उस को सरोकार न होवे…!!

Bewafa Aaina shayari

40▪️
आईने में दिखता है टूटा सा अक्स अपना,
जख्मों की चोट खाकर यूं चटक सा गया हूं…!!

41▪️
प्यार अपने पे जो आता है तो क्या करते हैं,
आईना देख के मुँह चूम लिया करते हैं…!!

42▪️
झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना,
आओ हमारे सामने हम सच बताएँगे…!!

43▪️
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी…!!

Mirza Ghalib Aaina shayari

44▪️
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया…!!

45▪️
आइना देख कर ये एहसास हुआ मुझे,
ये मोहब्बत हुलिया बिगाड़ देती है…!!

46▪️
आईना उठाने की ज़हमत क्यू की जाना,
हमारी आंखो में कुछ देर देख लिया होता…!!

Ghalib Aaina shayari

48▪️
जब शक्ल कोई तन्हा कमरे में सँवरती है,
आईना ही जाने क्या उस पर गुजरती है…!!

49▪️
आईना कुछ नहीं नज़र का धोखा है,
नज़र वही आता हैं जो दिल में होता है…!!

50▪️
ख़्वाब का रिश्ता हक़ीक़त से न जोड़ा जाए,
आईना है इसे पत्थर से न तोड़ा जाए…!!

Final Word :-