Aafat Shayari
Aafat Shayari

Best 30+ Aafat Shayari / Aafat Status In Hindi ( आफत शायरी )

Aafat Shayari के पोस्ट में आपको पढने को मिलेगा Aafat Shayari In Hindi, Aafat Status In Hindi Images के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप आफत शायरी का आनंद ले पाएंगे.

आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Aafat Shayari की पोस्ट को साझा किया है और साथ ही ( Aafat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.

जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.

Aafat Shayari

1▪️ बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है…!! अर्श मलसियानी

2▪️ उस पर ही भेजता है वो आफ़त भी मौत भी, शायद उसे ग़रीब का बच्चा है ना-पसंद…!! इम्दाद आकाश

3▪️ आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है…!! अमीर मीनाई।।

Aafat Shayari Images
Aafat Shayari Images

4▪️ आफत है तेरे खत के फाड़े हुये पुर्जे, रख्खे भी नहीं जाते फेंके भी नहीं जाते…!!

5▪️ मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है…!!

Aafat Shayari In Hindi
Aafat Shayari In Hindi

6▪️ आफत नहीं जो टल जाउँगी, आदत हुँ लग जाऊँगी…!!

7▪️ धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ, तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है…!!

Aafat Shayari In Hindi

8▪️ मेरे जो दोस्त हैं ! उनके लिए मैं ‘ताकत’ हूँ, और जो मेरे दुश्मन हैं, उनके लिए मैं ‘आफत’ हूँ…!!

यह भी पढ़े :- Best 30+ Gaon Styatus In Hindi ( गाँव शायरी 2 लाइन )


यह भी पढ़े :- Best 30+ Aag Status In Hindi ( आग शायरी 2 लाइन )

9▪️ DP तो बस दिखाने के लिए है वरना आफत, मचाने के लिए तो मेरा नाम ही काफी है…!!

10▪️ अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया, हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया…!! नूह नारवी

11▪️ मय-कदा है यहाँ सुकूँ से बैठ, कोई आफ़त इधर नहीं आती…!! अब्दुल हमीद अदम

12▪️ दुख़्तर-ए-रज़ ने उठा रक्खी है आफ़त सर पर ख़ैरियत गुज़री कि अंगूर के बेटा न हुआ…!! अकबर इलाहाबादी

Best Aafat Shayari

13▪️ आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन, मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है…!!

14▪️ एक तो हुस्न बला, उस पे बनावट आफत, घर बिगाड़ेंगे हजारों के, संवरने वाले…!!

15▪️ जब भी देखा आसमान में बादलों को. उनको देखकर बस यही सोचा? क्या किस्मत है इन बादलों की कहीं खुशहाली तो कहीं तबाही का प्रतीक है कहीं राहत तो कहीं आफत की सौगात है…!!

16▪️ ले कर वादा हमसे और भी आफत में डाला आपने, ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया…!!

17▪️ जब मिला कोई हसीं जान पर आफ़त आई, सौ जगह अहद-ए-जवानी में तबीअत आई.!! हफ़ीज़ जौनपुरी

यह भी पढ़े :- Best 60+ ( आज शायरी 2 लाइन ) Aaj Status In Hindi


यह भी पढ़े :- Best 30+ ( मुद्दत शायरी 2 लाइन ) Muddat Status


Aafat Shayari Images

18▪️ बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है, हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है…!!

19▪️ ले कर वादा हमसे और भी आफत में डाला आपने, ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया…!!

20▪️ देश में जब आई आफत तो आप आगे आये, क्या कोरोना क्या बिमारी सबसे आप टकराये, डटे रह जंग के मैदान में लड़ते रहे आप, मौत सामने देखकर भी तनिक ना घबराये…!!

21▪️ मौत से कैसा डर मिनटों का खेल है, आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है…!!

22▪️ तेरा ख्याल भी है क्या गजब ना आए तो आफत जो आ जाए तो कयामत…!!

Best Aafat Shayari
Best Aafat Shayari

23▪️ मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है…!!

24▪️ ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई, फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई…!! आसी ग़ाज़ीपुरी

Aafat Status In Hindi

25▪️ कौन है, किसकी यहां सामत आ गयी, सुना है शहर में नयी आफत आ गयी…!!

26▪️ आफत है तेरे खत के फाड़े हुये पुर्जे, रख्खे भी नहीं जाते फेंके भी नहीं जाते…!!

यह भी पढ़े :- Best Ghar Status | Sapno Ka Ghar Shayari


यह भी पढ़े :- Best Mulaqat Status / Aakhri Mulaqat Shayari In Hindi

27▪️ इक इश्क़ का ग़म आफ़त और उस पे ये दिल आफ़त या ग़म न दिया होता या दिल न दिया होता…!! चराग़ हसन हसरत

28▪️ जहाँ चिराग की जरूरत हुई वहाँ मैं आफताब लेकर आयी हूँ, कुछ बारिशें वक्त पर न हो सकीं तो अब सैलाब लेकर आयी हूँ…!!

29▪️ आफत तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन, मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है…!!

30▪️ उस पर ही भेजता है वो आफ़त भी मौत भी, शायद उसे ग़रीब का बच्चा है ना-पसंद…!! इम्दाद आकाश

Final Word :-

आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा बनाए गए Aafat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और Hindi Shayari को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply