Aadat Shayari के पोस्ट में आप पढ़े Aadat Shayari In Hindi, Aadat Shayari 2 Line, Aadat Status In Hindi, Aadat Status 2 Line के बेजोड़ कलेक्शन को, जहा पर आप शेरो-शायरियों के और भी मजे ले पाएंगे.
आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगेगी जिसमे हमने Aadat Shayari in Hindi की पोस्ट को साझा किया है और उसके साथ ( Aadat ) पर बने शायरी के इमेजेज को भी साझा किया है.
जिसको आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Positive Thinking Quotes In Hindi
1▪️
तेरी आदत से पीछा छुड़ाते-छुड़ाते,
कहीं मौत मेरे आगे ना आ जाए…!!
2▪️
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है…!!

3▪️
कल रात एक अजीब हादसा हुआ,
तुम्हारी आदत ने खुदखुशी कर ली…!!
Aadat Shayari Images
4▪️
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी…!!
5▪️
यह आदत भी ना कितनी जल्दी हो जाती है,
पर छोड़ने का वक्त आता है तो आसानी से छूटती नहीं…!!

6▪️
मैंने तेरा बहुत हो ना चाहा लेकिन अफसाने ही रहे,
तेरे होठों पर हमेशा बहाने थे और बहाने ही रहे…!!
7▪️
अपनी जिंदगी में किसी इंसान को,
अपनी आदत न बनाना,
क्योंकि जब वो बदलता है,
तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है…!!
Akele Rehne Ki Aadat Shayari
8▪️
बड़ी तब्दीलियां लाया हूँ,
मैं अपने आप में लेकिन,
बस तुमको याद करने की,
वो आदत अब भी वाकी है…!!
9▪️
आंसुओ के गिरने की आहात नहीं होती,
दिल के टूटने की आवाज़ नहीं होती,
अगर होता खुदा को एहसास दर्द का,
तो उसे दर्द देने की आदत नहीं होता…!!

10▪️
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है…!!
Baat Karne Ki Aadat Shayari
11▪️
कैसे बदल लूँ, ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है…!!
12▪️
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन,
तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली…!!
13▪️
मैं छोड़ तो सकता हूँ लेकिन छोड़ नहीं पाता उसे,
वो मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है…!!
Kisi Ki Aadat Shayari
14▪️
किसी की आदत हो जाना,
मोहब्बत हो जाने से भी ज्यादा खतरनाक है…!!
15▪️
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की,
ये बात अब नही है मेरे इकतियार की,
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है,
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की…!!
16▪️
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझ को आदत है मुस्कुराने की…!!
Dard Sehne Ki Aadat Shayari
17▪️
एक आदत सी बन गई है तू,
और आदत कभी नहीं जाती…!! दुष्यंत कुमार
18▪️
मुझे रुला कर सोना,
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली,
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी
19▪️
सर झुकाने की आदत नहीं,
आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम खो गए तो पछतावोगे बहुत,
हमारी लौट के आने की आदत नहीं…!!
Teri Aadat Shayari
20▪️
किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम,
हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो…!!
21▪️
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गई है…!!
22▪️
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमें,
छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में खुश हैं…!!
Buri Aadat Shayari
23▪️
मुस्कुराने की आदत डालो,
क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं…!!
24▪️
मुसलसल सोचते रहते हैं तुम को,
तुम्हें जीने की आदत हो गई है…!!
25▪️
आरजू थी तुम्हारी तलब बनने की,
मलाल ये है कि तुम्हारी लत लग गयी…!!
Muskurane Ki Aadat Shayari
26▪️
आदत मेरी अंधेरों से डरने की डाल कर,
एक शख्स मेरी जिंदगी को रात कर गया…!!
27▪️
दर्द सहने की इतनी आदत सी हो गई है,
कि अब दर्द ना मिले तो बहुत दर्द होता है…!!
28▪️
आंखो को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
केसे भूल सकता हे कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है…!!
Akele Jeene Ki Aadat Shayari
29▪️
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की,
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो…!!
30▪️
मरहम मिल जाए जैसे ज़ख्म को ऐसी राहत बन गई हो,
तुम मेरी आदत बन गई हो…!!
Final Word :-
आशा करता हु कि आपको हमारा Aadat Shayari का पोस्ट जरुर पसंद आया होगा, इसी तरह के और शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारे और भी पोस्ट को जरुर पढ़े.